विशाल इण्डिया- मोहम्मद यूसुफ
अम्बेडकरनगर । पूर्वांचल के समाजवाद के पुरोधा डॉक्टर राम मनोहर लोहिया की धरती पर सपाइयों ने 53वां परिनिर्वाण दिवस पर गोष्ठी का आयोजन किया तथा लोहिया भवन में स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रधांजलि अर्पित कि। समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय पर समाजवादी परोधा चिन्तक डॉक्टर राम मनोहर लोहिया के 53 वें पुण्यतिथि परिनिर्वाण दिवस पर जिलाध्यक्ष राम शकल यादव की अध्यक्षता जिला महासचिव मुजीब अहमद सोनू के संचालन में एक गोष्ठी का आयोजन कर उनके संघर्षों और वयक्तित्व के बारे में चर्चा की गई और उक्त कार्यक्रम में पार्टी के पूर्व कैबिनेट मंत्री राममूर्ति वर्मा, पूर्व विधायक दादा जय शंकर पाण्डेय, पूर्व एमएलसी अजय कुमार उर्फ विशाल वर्मा, विद्यावती राजभर, अभिषेक सिंह, जितेंद्र निषाद, टांडा नगर अध्यक्ष सै० कसीम अशरफ, राजेंद्र चौधरी ,केशव पटेल, अनिल निषाद, जगन्नाथ कनौजिया, गुड्डू पाल, रविंदर यादव, महेंद्र यादव, सूरज अल्हादे, प्रतिमा यादव, हरकेश यादव, सुरेश यादव, विशाल मौर्य, सुषमा राव, कृष्ण मोहन तिवारी, राम सुभाग यादव, सईद, रिंकू, मोनिस सीख वाले, करीम जवद्दी सहित नेता व कार्यकर्ता रहे मौजूद।