श्रीनगर: केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में गुरुवार को डल झील में एक डीलक्स हाउसबोट पलट गई, लेकिन उसमें सवार सात पयर्टकों और दो परिवारों को बचा लिया गया है।
सुबह हाउसबोट ‘कोल्हाई’ सात पर्यटकों और दो परिवारों के साथ झील में पलट गई। हाउसबोट के मालिक मोहम्मद युसूफ और अन्य सदस्यों ने जल्दी से पर्यटकों को वहां से निकाला और दूसरी जगह स्थानांतरित किया। इसके अलावा परिवार के सदस्यों को भी बचा लिया गया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि कश्मीर घाटी में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश होने से नदी, झीलों का जलस्तर बढ़
गया है। हाउसबोट डूबने का यह भी एक कारण हो सकता है।
हाउसबोट के मालिक युसूफ ने कहा कि उसकी हाउसबोट पुरानी है और मरम्मत करने की जरुरत है। इसके लिए उसने अधिकारियों से अनुमति देने के लिए बार-बार अनुरोध किया है। उसने कहा कि हाउसबोट को पहले ठीक कराने की अनुमति मिलती तो यह हादसा टल सकता था।
केन्द्रशासित सरकार प्रशासन परिषद ने 12 जून को हाउसबोट और टैक्सी शिकारे की मरम्मत और रखरखाव के लिए रियायती लकड़ी उपलब्ध कराने के पर्यटन विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।
हाउसबोट के मालिक ने कहा कि उसकी हाउसबोट पूरी तरह नष्ट हो चुकी है और अभी हम बेघर है तथा अधिकारियों से मुआवजा देने की अपील कर रहे हैं।
