विशाल इण्डिया- जावेद सिद्दीकी
अम्बेडकरनगर । प्रदेश में अपराध पर लगाम लगाये जाने के लिए अभियान के तहत अम्बेडकरनगर जिले के टॉप टेन अपराधी खान मुबारक़ की सम्पत्ति पर पुलिस का चाबुक लगातार चलाया जा रहा है।विशेष अभियान के तहत खान मुबारक़ के पुश्तैनी घर पर स्थानीय प्रसाशन ने कार्यवाही करते हुए मकान में रखे हुए सामान को कुर्क कर मकान को नेस्तोनाबूद कर दिया। पुश्तैनी मकान पर कार्यवाही के दौरान थानाध्यक्ष हंसवर प्रदीप सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।हरसम्हार गांव में पुश्तैनी मकान पर मजदूरो द्वारा हथौड़ा चलाया गया। हंसवर थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया कि प्रशासनिक स्तर पर जैसे ही निर्देश मिलेगा अन्य चिन्हित सम्पत्तियों पर कार्यवाही अविलम्ब कराया जाएगा।