भोपाल : मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आज कहा कि प्रदेश में कोरोना टीकाकरण महाअभियान का ‘वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड’ में शामिल होने प्रदेश की जनता और कोरोना वारियर्स के लिए गौरव की बात है।
श्री मिश्रा ने अपने ट्वीट के जरिए कहा ‘मप्र में कोरोना टीकाकरण महाअभियान का ‘वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड’ में शामिल होना प्रदेश की जनता और कोरोना वारियर्स के लिए गौरव की बात है। कोरोना से मुकाबले में यह आशातीत सफलता मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चाैहान की कुशल रणनीति और प्रभावी मॉनिटरिंग का ही परिणाम है।’
गृह मंत्री ने कहा ‘प्रदेश में कोरोना संक्रमण के अब सिर्फ 1280 केस बचे हैं। पिछले 24 घंटे में 255 मरीज स्वस्थ हुए हैं, जबकि नए केस सिर्फ 62 आए हैं। संक्रमण दर 0.9 प्रतिशत, रिकवरी रेट 98.71 प्रतिशत के स्तर पर पहुंच गई है। पूरे प्रदेश में कल कोरोना के 68, 453 टेस्ट हुए हैं।’
