झाबुआ: मध्यप्रदेश के आदिवासी बहुल झाबुआ जिले की थांदला और पेटलावद तहसील में कल पंचायत चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान कराया जायेगा, इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा तैयारी पूर्ण कर ली गई है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार जिले की थांदला तहसील में जिला पंचायत के तीन वार्डो के लिए चुनाव होना है। इनमें वार्ड क्रमांक 7, 8, 9 शामिल हैं और इसके लिये कुल 16 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे है, जिसके लिए 218 मतदान केंद्रों पर 134457 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे।
इसी तरह से पेटलावद तहसील के भी जिला पंचायत के लिए तीन वार्डो पर पहले चरण में मतदान होना है, जिसमें वार्ड 12, 13, 14 शामिल है। इन वार्डो में कुल 15 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे है और इसके लिए यहां पर 292 मतदान केंद्र बनाये गये है, जहां पर 165121 मतदाताओं द्वारा मतदान किया जा सकेगा। इसके अतिरिक्त थांदला तहसील के जनपद पंचायत के लिए 19 वार्डो में 98 उम्मीदवार और पेटलावद तहसील के जनपद पंचायत के लिए 25 वार्डो में 155 उम्मीदवार मैदान मेें हे। वहीं, सरंपच पद के लिए थांदला तहसील में 67 ग्राम पंचायतों के लिए 311 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे है।
वहीं पेटलावद तहसील के 77 ग्राम पंचायतों में 430 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे है। इसी तरह से थांदला तहसील में 67 ग्राम पंचायतों में पंच पद हेतु 1610 उम्मीदवार और पेटलावद तहसील की 77 ग्राम पंचायतों में पंच पद हेतु 1561 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। दोनों स्थानों पर 23 जून की शाम से चुनाव प्रचार का शोर थम गया है। इंदौर रेंज के डीआईजी चंन्द्रशेखर सोलंकी ने भी क्षेत्र का भ्रमण कर कानून व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया।
जिला प्रशासन ने पहले चरण के मतदान को शांति पूर्ण तरीके से संम्पन्न कराने के लिये अपनी सारी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली है, पोलिंग पार्टियां भी मतदान केंद्रों पर पहुंचने लगी हैं। कल मतदान कराया जायेगा।
