20 नवंबर ,विशाल इंडिया
नोएडा : जिले के एसएसपी डॉ अजयपाल शर्मा ने बैंको की सुरक्षा की खुद जाकर निरीक्षण किया तथा बैंको के शाखा प्रबन्धको को भी दिशा निर्देश दिये ।
एसएसपी डॉ अजयपाल शर्मा ने बैंको में तैनात सुरक्षा गार्डों की मुस्तैदी पर विशेष ज़ोर देते हुये बैंक प्रबंधको को सुरक्षा कर्मियों पर विशेष ध्यान देने की बात कही ।
उन्होने सख्त रुख अपनाते हुये ये भी कहा- की यदि बैंको द्वारा दो लाख से ज्यादा कैश ट्रांजकशन की जाती है तो वह तुरंत नोएडा पीसीआर व थाना प्रभारी तथा चौकी इंचार्ज को समय से सूचित करें यह उनकी प्राथमिकता होनी चाहिए ।
तथा बैंको के आस पास जुटे अनावश्यक व्यक्तियों का जमावाड़ा न लागने दें और बैंको के आगे चौकी इंचार्ज व थाना प्रभारी का नंबर नेम प्लेटपर अवश्य लगा होना चाहिए ।