नोएडा 11 नवंबर ,विशाल इंडिया : आप सभी के लिए विडियो देखने का सबसे लोकप्रिय विडियो प्लेटफॉर्म यू ट्यूब ही है । और आप सब ये भी जानते है कि- हमारे कंप्यूटर या लैपटॉप के कीबोर्ड में ऐसे शॉर्टकट्स होते हैं जिनके मदद से बिना माउस को हाथ लगाए ही यूट्यूब विडियो को कंट्रोल कर सकते हैं । आइये जानते हैं कि आखिर वें कौन से शॉर्ट कट्स है जिनसे यूट्यूब विडियो बिना माउस के कंट्रोल हो सकता है ।
(1) एरों बटन से कंट्रोल करें वॉल्यूम : यू ट्यूब विडियो देखने के दौरान कीबोर्ड पर दिया गया एरों बटन आपके लिए बहुत कारगर हो सकता है , कीबोर्ड पर दिये गए एरों ‘अप’ बटन से वॉल्यूम को बढ़ा सकते हैं , जबकि डाउन बटन से हैं वहीं म्यूट करने के लिए एम बटन को प्रेस करना होगा ।
(2 ) प्ले एंड पौज़ : यूट्यूब विडियो देखने के दौरान कीबोर्ड पर दिये गए ‘ के ‘ बटन की मदद से विडियो को प्ले व पौस कर सकते है , जबकि अधिकतर लोग इसके लिए स्पेस बार का इस्तेमाल करते हैं ।
(3) फॉरवर्ड व बैक : कीबोर्ड ‘जे ‘ व ‘एल’ बटन भी आपके लिए बहुत उपयोगी है । यदि आप किसी विडियो को 10 सेकंड के फॉरवर्ड करना चाहते है तो ‘ एल ‘ बटन को प्रेस करें वही 10 सेकंड के लिए बैक करने लिए ‘ जे ‘ बटन का इस्तेमाल कर सकते हैं
(4 ) 5 सेकंड फॉरवर्ड व बैक : जबकि अगर आप विडियो को बस 5 सेकंड के लिए फारवर्ड करना चाहते है तो कीबोर्ड पर दिये एरों बटन का इस्तेमाल कर सकते हैं , बैक करने के लिए लेफ्ट एरों व फॉरवर्ड के लिए राइट एरों का इस्तेमाल कर सकते हैं ।
(5) ज़ीरो बटन फॉर रिस्टार्ट : यूट्यूब देखने के दौरान कीबोर्ड पर दिये गए ‘ 0 ‘ बटन को दबाने से विडियो रिस्टार्ट हो जाएगा , तो यदि आप विडियो को रिस्टर्ट करना चाहते है तो कीबोर्ड पर बने ‘0’ बटन को दबा सकते हैं ।
(6) फास्ट फॉरवर्ड : विडियो देखने के दौरान अगर आप कीबोर्ड पर बने ‘ 1’ को दबाते हैं तो विडियो 10 % आगे बढ़ जाएगा । इसी तरह 4 से 40 , 5 से 50 व 9 से 90 फीसदी तक फारवर्ड कर सकते हैं ।
तो आप कह सकते हैं न कि कीबोर्ड की शॉर्ट की है बड़े कम की चीज़ ।