नयी दिल्ली: कोरोना महामारी के बाद अब पर्यटन उद्योग आ रही तेजी के बीच जर्मन टूरिज्म को भारत में बढावा देने के लिए 5 लाख यूरो का निवेश किये जाने के साथ ही जर्मन नेशनल टूरिस्ट ऑफिस इंडिया ने 2022 के लिए जर्मनी लोकल कल्चर और एंब्रेस जर्मन नेचर के रूप में नए अभियानों की शुरुआत की है।
जर्मन नेशनल टूरिस्ट ऑफिस इंडिया के निदेशक रोमित थियोफिलस ने आज वैश्विक स्तर पर और भारतीय बाजार में ट्रैवल ट्रेंड को लेकर विश्लेषण जारी किया। जर्मनी जाने वाले पर्यटकों के मामले में भारत की अहम भूमिका उभरकर सामने का हवाला देते हुये इसमें कहा गया है कि संभावित पर्यटकों को प्रेरित करने के लिए प्रचार प्रसार पर जोर दिया जा रहा है। अपनी संस्कृति और आकर्षण के कारण यूरोप जाने वाले भारतीयों के लिए जर्मनी सबसे अच्छा गंतव्य बनकर सामने आ रहा है।
नेशन ब्रांड्स इंडेक्स, एनहोल्ट इप्सोस नेशन ब्रांड्स इंडेक्स एसएम 2021 के अनुसार, लगातार पांचवीं साल जर्मनी नेशन ब्रांड्स इंडेक्स में पहले स्थान पर बना हुआ है। सांस्कृतिक केंद्रों से लेकर आर्किटेक्चर, खानपान की व्यवस्था और कम दूरी पर ही नई शानदार जगहों के साथ जर्मनी अपने यहां आने वालों को सर्वश्रेष्ठ यात्रा का अनुभव देता है।
उन्होंने कहा कि भारतीय पर्यटकों के बीच बढ़ती मांग को देखते हुए जर्मन नेशनल टूरिस्ट बोर्ड (जीएनटीबी) नया अभियान शुरू कर रहा है, जिसमें जर्मनी की प्रकृति और सांस्कृतिक विशेषताओं के हर पहलू को दिखाते हुए इसे सस्टेनेबल टूरिज्म अट्रैक्शन के रूप में प्रस्तुत किया जाएगा। इसमें जर्मन लोकल कल्चर और एंब्रेस जर्मन नेचर में पीढ़ियों, परंपराओं और विभिन्न संस्कृतियों के शांतिपूर्ण समभाव को खूबसूरती के साथ दर्शाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि भारतीय बाजार में शुरू किए जा रहे ये अभियान सांस्कृतिक रूप से समृद्ध और प्राकृतिक रूप से सुंदर जर्मनी को लोगों के आकर्षण के केंद्र में लाने के वैश्विक अभियान का ही हिस्सा हैं। विशेषतौर पर भारतीय पर्यटकों की बात करें तो भारतीयों के यूरोप ट्रिप में 9 प्रतिशत हिस्सेदारी जर्मनी की है। 55 प्रतिशत भारतीय घूमने के लिए जर्मनी जाते हैं और 38 प्रतिशत कारोबार को लेकर।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 के कारण लगे प्रतिबंधों में ढील के बाद इस त्योहारी सीजन में पर्यटकों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है। अब सभी पर्यटक वैक्सीनेशन का स्टेटस बताए बिना और निगेटिव टेस्ट के बिना जर्मनी जा सकते हैं। उन्होंने कहा “ प्रकृति और संस्कृति के रूप में हमारे पास पर्यटकों के लिए बहुत कुछ है। शानदार झीलें, सांसें थाम देने वाले पहाड़ से लेकर पारंपरिक कला और बेवेरियन फेयर के साथ जर्मनी उन लोगों के लिए शानदार गंतव्य है, जो ढेर सारी खूबियों के साथ आसानी से पहुंचे जा सकने वाले किसी गंतव्य की तलाश में हैं।”
