श्रीनगर : केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में सरकारी पदों पर रोजगार सत्यापन प्रक्रिया अब डिजिटल हो गयी है।
केंद्र शासित प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को सामान्य प्रशासन विभाग के आदेश के माध्यम से अधिसूचित किया कि एक जून से सभी सरकारी पद पर पहली नियुक्ति पर सत्यापन की प्रक्रिया विशेष रूप से तैयार वेब पोर्टल के माध्यम से डिजिटल रूप से होगी।
अधिकारियों ने कहा,“इसका मतलब है कि किसी भी सरकारी पदों पर नये नियुक्त किए गए अधिकारियों की सत्यापन प्रक्रिया अब पूराने तरीके से नहीं होगी।”
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह नयी प्रक्रिया पासपोर्ट आवेदन प्रक्रिया जैसे ही है, इसमें नव नियुक्त उम्मीदवारों को सत्यापन संबंधित जानकारी ऑनलाइन देने को कहा जाएगा।
उन्होंने कहा,“संबंधित प्राधिकरण उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता सत्यापित करने के बाद उम्र और आरक्षण का सत्यापन करेगी। इसके बाद उम्मीदवारों के आपराधिक रिकॉर्ड्स के बारे में पता लगाने के लिए खुफिया पुलिस विभाग के पास संबंधित जानकारी भेजी जाएगी और ये सभी प्रक्रिया डिजिटल तरीके से होगी।”
उन्होंने कहा कि मैन्यूअल प्रक्रिया से डिजिटल प्रक्रिया हो जाने के बाद अब रोजगार सत्यापन प्रक्रिया काफी जल्दी, समयबद्ध और पारदर्शी हो जाएगी। इस वेब पोर्टल को कश्मीर विश्वविद्यालय के आईटी विभाग ने रिकॉर्ड टाइम में तैयार किया है।
