26 नवंबर ,विशाल इंडिया
श्रीनगगर : जम्मू-कश्मीर में गत सप्ताह के दौरान आतंकवादियों और नागरिकों के मारे जाने के विरोध में अलगाववादी संगठनों के आहूत बंद को देखते हुए सुरक्षा कारणों से ट्रेन सेवाओं को साेमवार को स्थगित कर दिया गया।
रेलवे के एक अधिकारी ने ‘यूनीवार्ता’ को बताया कि सभी रेल मार्गों पर यात्रियों और रेलवे सम्पति की सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस की ओर से कल रात जारी परामर्श के आधार पर रेल सेवा को स्थगित करने का निर्णय लिया गया। उन्होंने कहा कि इसके कारण दक्षिण कश्मीर के बडगाम-श्रीनगर-अनंतनाग-काजीगुंड से जम्मू क्षेत्र के बनिहाल के बीच रेल सेवा स्थगित रहेगी। इस मार्ग पर तीन दिनों तक स्थगित रहने के बाद रेल सेवा शनिवार की सुबह से बहाल की गयी थी।
गौरतलब है कि अनंतनाग में सुरक्षा बलों के साथ शुक्रवार को छह आतंकवादियों के मारे जाने तथा गुरुवार को आतंकवादियों के हड़ताल के कारण पिछले तीन दिनों से इस मार्ग पर रेल सेवा बाधित रही। इसके अलावा शनिवार को पुलवामा और कुलगाम में सुरक्षा बलों के साथ अलग-अलग मुठभेड़ में सात आतंकवादी मारे गये।
अधिकारी ने बताया कि उत्तरी कश्मीर के श्रीनगर-बडगाम-बारामुल्ला खंड पर भी रेल सेवा ठप रहेगी।
रेलवे अधिकारी ने बताया कि प्रदर्शन के दौरान रेलवे सम्पति को भारी नुकसान से बचाने के लिए स्थानीय प्रशासन के मशविरे पर अक्सर घाटी में रेल सेवा स्थगित की जाती रही है।