22 नवंबर , विशाल इंडिया/जयपुर /अग्रणी डिजिटल पेंमेंट कम्पनी इंस्टामोजो ने देश के लघुउद्यमियों को भुगतान और सामान
पहुंचाने की सुविधा उपलब्ध कराई है।
कम्पनी के मुख्य संचालन अधिकारी आकाश गेहानी ने बताया कि कम्पनी छोटे कारोबारियों को अल्पकालीन ऋण
भी उपलब्ध करायेगी। कारोबारी बैंकों की छुट्टी के समय भी माल का भुगतान कर सकेंगे। यह कम्पनी ग्राहक तक माल
पहुंचाने के लिये कोरियर कम्पनी की सेवा भी देगी।
श्री गेहानी ने बताया कि कारोबारी अपने उत्पाद का प्रदर्शन कम्पनी के प्लेटफार्म पर कर सकेंगे। माल की बिक्री पर
ही उन्हें कमीशन देना होगा। वर्ष 2012 में स्थापित इस कम्पनी को भारत के पहले स्टार्ट अप में माना गया है।
