विशाल इण्डिया- जावेद सिद्दीकी
अम्बेडकरनगर । थाना क्षेत्र बसखारी अंतर्गत मकोईया में मनचले युवकों द्वारा रात्रि में दलित बस्ती में पहुंचकर महिलाओं पर छींटाकशी करने के दौरान हुए मारपीट के मामले में बसखारी थाने में 6 ज्ञात तथा 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ छुआछूत निवारण अधिनियम तथा अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत हुआ।जिसमें बसखारी पुलिस ने 6 ज्ञात आरोपियों को पकड़ कर न्यायालय में पेश किया।बताते चलें कि मकोईया से रविवार को मकोइया से बारात गई हुई थी। जिसमें महिलाएं घर पर रात के रस्म का निभा रही थी इसी दौरान गांव के कुछ मनचले युवकों ने वहां पहुंचकर छींटाकशी करना शुरू कर दिया । जिसका विरोध महिलाओं ने किया इससे युवको तथा महिलाओं में ईट पत्थर के साथ लाठी-डंडे भी चले जिससे आधा दर्जन महिलाओं के साथ उषा पत्नी सुखीराम, शिवानी पुत्री मदनलाल,सविता पुत्री रामदुलार घायल हो गयी। वही दूसरे पक्ष से निखिल यादव पुत्र राजेंद्र तथा दुर्गावती के साथ अन्य लोग भी घायल हुए । जिस पर मदनलाल ने विजय सेन, शिवानंद,फूलचंद, अनिल यादव, सेवाराम, चंदन के साथ 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई। वही सोमवार को भीम आर्मी के संस्थापक सदस्य अब्बास गाजी ने गांव में पहुंचकर आरोपियों की गिरफ्तारी तक गांव में ही बैठे रहने का फरमान सुनाया तो इसकी भनक थानाध्यक्ष बसखारी को लगते ही मय फोर्स के साथ पहुंचकर भीम आर्मी के संस्थापक सदस्य अब्बास गाजी को समझा-बुझाकर थाने ले आए तथा आक्रोशित महिलाओं को शांत कराते हुए बताया कि प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर 6 लोगों को जेल भेज दिया गया तथा अन्य अज्ञात लोगों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है।