विशाल इण्डिया-मो० यूसुफ
अम्बेडकरनगर । हमारे लिए बड़ी खुशी और फख्र की बात है की जब एलेक्जेंडर और शेयरइट जैसे डेटा शेयरिंग एप्प्स जो कि चाइनीज़ थे उनपर प्रतिबंध लगा दिया गया तो टाण्डा के रहने वाले आतिफ नूर खान पुत्र नूरूल्लाह लहान और माज़ खान पुत्र खालिद आज़म को एक भारतीय डेटा शेयरिंग एप बनाने का आईडिया आया जिसे आतिफ नूर खान ने अपने तीन दोस्तो सिकंदराबाद के माज़ खान और चिंतौरा के उबैद के साथ मिलकर डेवलप कर डाला
उस एप का नाम इन युवाओं ने हिन्द शेयर रक्खा है
हम सभी को इनके हुनर को सलाम करना चाहिए और इनकी हौसला अफ़जाई करनी चाहिए ताकि ये नौजवान और भी बड़े बड़े काम करके अपने माँ बाप का और इस जिले का नाम रोशन कर सकें
छोटी सी ऊमर में बड़े बड़े काम करने का ज़ज़्बा रखने वाले आतिफ नूर खान , माज़ खान और उबैद ने ये ऐप्प , लगभग 25 दिन की कड़ी मेहनत के बाद तैयार किया, आपको बताते चले की, ये तीन नौजवान डी.ए.वि अकैडमी से एक साथ इसी साल पास आउट किया है और ये तीनो कंप्यूटर साइंस के स्टूडेन्ट थे, जिससे इन्हें एप बनाने में कोई परेशानी का सामना नही करना पड़ा, व वही ये तीनों हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन के अध्यक्ष मोहम्मद अकमल की टीम के सदस्य भी हैं
हिन्द शेयर ऐप्प गूगल प्ले स्टोर पर मैज़ुद है, आप वहां पर हिन्द शेयर लिख कर सर्च करके डाउनलोड कर सकते है और किसी भी फोटो, वीडियोस, वगैरा आसानी से काफी तेज़ गति से भेज सकते है,