ग्रेटर नोएडा, विशाल इंडिया (वक़ार अहमद)। आज शनिवार को खाद्य विभाग के मैनेजर से 6 लाख की लूट के मामले में दादरी पुलिस ने खुलासा करते हुए एक बदमाश को गिरफ्तार किया है बदमाश के पास से डेढ़ लाख रुपए एक तमंचा और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है जिसको दादरी पुलिस ने आरोपी के कब्जे से बरामद किया है बदमाश ने बैंक में पैसा जमा करने जा रहे मैनेजर से हथियार के बल पर लूट की थी जिसके बाद दादरी पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है जानकारी के लिए बता दे की पकड़े गए आरोपी की पहचान अंकित पुत्र धर्मवीर निवासी कटहैरा दादरी के रूप में हुई है जिसके कब्जे से घटना में इस्तेमाल हुए एक अवैध पिस्टल तीन जिंदा कारतूस व एक मोटरसाइकिल और लूटे गए रुपयों में से डेढ़ लाख रुपए बरामद हुए हैं जिसको बीते दिन समय करीब 10:00 बजे गांव लुहारली की तरफ से जाने वाले रास्ते के पास से गिरफ्तार किया है आरोपी ने बताया कि उसने अपने साथी फिरोज उस्ताद व शैली के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था घटना होने के काफी समय बाद आरोपी उसी मोटरसाइकिल से दादरी की तरफ आए और काठ मंडी से नई आबादी की तरफ चले गए थे पकड़े गए आरोपी ने बताया की घटना में इस्तेमाल हुई मोटरसाइकिल फिरोज उस्ताद की थी और उसी ने ही ये षड्यंत्र रचा था लूटे गए बाकी रकम व बैग वांछित अभियुक्त फ़िरोज़ उस्ताद व शेली दोनों लेकर घटना में इस्तेमाल हुई मोटरसाइकिल लेकर चले गए। वांछित अभियुक्तों की तलाश की जा रही है।