विशाल इंडिया (प्रियंका शर्मा)/ नोएडा / चौथी यूपी स्टेट रोलर स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2018 का शुक्रवार को नोएडा स्टेडियम में हो रहा है, उत्तर प्रदेश रोलर स्पोर्टस संघ के व्दारा आयोजित इस चैंपियनशिप में 25 डिस्ट्रिक्ट 450 स्केटर्स भाग ले रहे हैं। ये चैंपियनशिप तीन ग्रुप में आयोजित जा रही है।इन 3 ग्रुप से कुल 11 प्रतियोगियो का चयन किया जाएगा। जो 18 से 25 दिसंबर विशाखापट्टनम में आयोजित होने वाले 56 नेशनल रोलर स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में भाग लेंगे।
नोएडा स्टेडियम में पहियो पर पर फिसलते बच्चे यूपी स्टेट रोलर स्पोर्ट्स चैंपियनशिप की तैयारियो में जूटे, जिसका आगाज आज से हो रहा है तीन दिवसीय चैंपियनशिप में रोड और रिंग पर प्रतियोगिताएं आयोजित होगी। विशाखापट्टनम में आयोजित होने वाले 56 नेशनल स्टेट रोलर स्पोर्ट्स चैंपियनशिप के लिए 3 वर्ग से 11 बच्चे का चुनाव होगा, पहला वर्ग 12 से 14,दूसरा वर्ग 14 से 16 और तीसरा वर्ग 16 से ऊपर आयु वर्ग के खिलाड़ियो के लिए होगा। जिन खिलाड़ियो का चयन होगा वे 18 से 25 दिसंबर विशाखापट्टनम में आयोजित होने वाले 56 नेशनल स्टेट रोलर स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में भाग लेंगे।
डी॰एस॰ राठौर ने कहा कि उत्तर प्रदेश रोलर स्पोर्टस संघ का मकसद सिर्फ चैंपियनशिप का आयोजन नहीं है। इस स्पोर्ट्स प्रमोशन के लिए ये जरूरी है कि ज्यादा से प्रतिभाए उभर कर सामने आए। स्पोर्ट्स प्रमोशन के लिए 4 से 6 आयु वर्ग, 6 से 8 आयु वर्ग और 8 से 10 आयु वर्ग, में 3 प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। श्री राठौर ने कहा कि हम लोग स्केटिंग को यूपी के अंदर डेवलप करना चाहते हैं। यूपी में इसका जबरदस्त स्कोप है, यूपी में विशेषकर नोएडा के बच्चे इसमें जबरदस्त तरीके से प्रफॉर्म करते हैं गोल्डन और सिल्वर मेडल जीत रहे हैं। उनको बढ़ावा देने के लिए यह छोटी आयु के ग्रुप रखे गए हैं।