चेन्नई : कांग्रेस नेता पी. चिदरम्बरम के पुत्र कार्ति चिदरम्बरम ने चीनी नागरिकों के लिए वीजा घोटाले के आरोप को हास्यास्पद करार दिया है।
कार्ति ने वीजा घोटाले को लेकर उनके घर और कार्यालयों में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के छापा मारने के कुछ दिनों बाद खुद पर लगे आरोपों को बेबुनियाद करार दिया है।
कांग्रेस सांसद कार्ति ने मंगलवार अपने बयान में कहा कि इसके जरिए उनके पिता को निशाना बनाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वह इनसे लड़ने का प्रयास जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि मैं इन मुद्दे से प्रत्यक्ष, अप्रत्यक्ष या दूरसंचार किसी भी माध्यम से जुड़ा हुआ नहीं हूं। उन्होंने खुद के खिलाफ सीबीआई आरोपों को हास्यास्पद बताया।
परिवार के साथ ब्रिटेन और यूरोप भ्रमण से सोमवार को वतन लौटे श्री कार्ति ने इन सब आरोपों का खंडन किया।
