चित्तौड़गढ : राजसथान में चित्तौडगढ सेवा संस्थान शीघ्र ही ऑक्सीजन कन्संट्रेटर बैंक बनायेगा।
संस्थान सचिव भरत माहेश्वरी ने बताया कि सांसद सी पी जोशी की पहल पर संस्थान चिकित्सा सेवा में सहयोग के लिए विभिन्न प्रयास कर रहा है। इसी क्रम में अब 10 ऑक्सीजन कन्संट्रेटर मशीन संस्था के पास शीघ्र उपलब्ध हो रही है। सांसद जोशी एवं संस्थान के सेवा कार्य से प्रेरणा लेकर उनके सहपाठी वर्तमान में दुबई निवासरत मनोज खटोड ने स्वयं पहल कर श्री जोशी को फोन कर स्वयं और मित्रों के सहयोग से संस्थान को यह मशीन उपलब्ध करवा रहे है।
संस्थान अध्यक्ष गोविंद गोपाल ईनाणी ने बताया कि वर्तमान में संस्थान बिरला हॉस्पीटल में सरकार द्वारा निर्धारित वार्ड में ऑक्सीजन सिलेण्डर, ऑक्सीजन कन्संट्रेटर, पलस ऑक्सीमीटर, वेपोराईजर, अल्पाहार और भोजन की व्यवस्था उपलब्ध करवा रहा है।
