ग्रेटर नॉएडा, विशाल इंडिया (वक़ार अहमद)। चाइल्ड लाइन हर साल दोस्ती सप्ताह मानती है जिसमे लोगो को बाल अधिकार व बाल संरक्षण के लिए लोगो को जागरूक करती है तथा लोगो से चाइल्ड लाइन दोस्ती कराती है चाइल्ड लाइन की ओर से ‘चाइल्ड लाइन से दोस्ती‘ का कार्यक्रम बुधवार को दादरी थाने में मनाया गया जिसमे सभी पुलिसकर्मियों को बालक बालिकाओं की सुरक्षा व सरंक्षण की शपथ दिलाई गई पुलिसकर्मियों को दोस्ती का बैंड बांधा गया इस दौरान सभी को चाइल्ड लाइन से दोस्ती का बैच लगाकर बच्चों के अधिकारों की रक्षा का वचन दिलाया चाइल्ड लाइन ग्रेटर नोएडा (सदरग) दोस्ती सप्ताह के अंतर्गत थाना दादरी में सुरक्षा बंधन प्रोग्राम किया जिसमे बच्चो ने पुलिस के साथ साथ पत्रकार बंधू शहर के कुछ जिम्मेदार लोगो को सुरक्षा बैंड बांधकर दोस्ती की इस मौके पर थाना दादरी प्रभारी रामसेन, एसएसआई ब्रज सिंह, एसआई विकास कुमार, अनीस अहमद बिसहाडिया सभासद, चाइल्ड लाइन ग्रेटर नोएडा टीम व कोऑर्डिनेटर मौहम्मद अजीम अन्य लोग मौजूद रहे।
