बाराबंकी : पीड़ित रामकुमार यादव पुत्र जियालाक निवासी जजियामऊ थाना घुंघटेर जनपद बाराबंकी द्वारा दिनांक 23 जून को थाना घुंघटेर पर दी गई तहरीर के आधार मु0अ0सं0 67/2020 धारा 147/323/504/506 भा0द0वि0 बनाम 1. रामराज 2. रघुराज पुत्रगण भगौती प्रसाद 3. सुरेश 4. राकेश 5. राजेश पुत्रगण स्व0 रामआसरे 6. गोपाल पुत्र प्यारेलाल निवासीगण ग्राम जजियामऊ थाना घुंघटेर जनपद बाराबंकी पंजीकृत किया गया। दिनांक 24 जून को पीड़ित के भाई की इलाज के दौरान मृत्यु हो जाने के पश्चात मुकदमा उपरोक्त में धारा 149/304 भादवि की बढोत्तरी की गयी।
पुलिस अधीक्षक द्वारा हत्याभियुक्त की गिरफ्तारी करने के आदेश पर अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी फतेहपुर के निर्देशन में दिनाँक 29.06.2020 को प्रभारी निरीक्षक घुंघटेर के कुशल नेतृत्व में थाना घुंघटेर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त राकेश पुत्र स्व0 रामआसरे निवासी जजियामऊ थाना घुंघटेर जनपद बाराबंकी को सिरसईपुर मोड़ से समय करीब 09.45 बजे गिरफ्तार किया गया।
