नॉएडा : रविवार को घर बचाओं आन्दोलन के तहत ग्राम गढ़ी चौखंडी के श्री कृष्ण इन्टर कालेज में पर्थला चौक फ्लाईओवर की गुणवत्ता के सम्बन्ध में नौएडा प्राधिकरण के रवैईये को देखते हुए एक महत्वपूर्ण पंचायत का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता मैसी यादव व संचालन रवि यादव ने किया। ज्ञात हो की दिनांक 2/7/2021 को रतनपाल यादव द्वारा प्रेस कॉन्फ़्रेन्स करके आरोप लगाया गया था कि पर्थला गोल चक्कर पर पुल बनाने का काम जिस कम्पनी को आवंटित किया गया है वह प्राधिकरण की शर्तों को ताक पर रख कर दिया गया है जिस पर मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा जाँच के आदेश भी दिए जा चुके हैं। पंचायत में क्षेत्र के लोगों ने एकमत होकर निर्णय लिया कि इस विशेष महत्वाकांक्षी पुल बनाने के काम को जांच पूरी हो जाने तक तत्काल रोका जाए। इसके साथ साथ प्राधिकरण को जाँच के लिए एक समय सीमा तय करनी चाहिए जिससे की जल्द से जल्द सच सामने लाया जाए। इस मौक़े सुबे यादव ने कहा कि किसानों के आत्मसम्मान की रक्षा के लिए तथा किसानों को आवंटित भुखंडों पर किसानों को कारोबार करने की लडाई को सड़क से लेकर हाईकोर्ट तक लड़ा जाएगा वही विभिन्न राजनीतिक दल के लोग भी पंचायत में उपस्थित रहे जिसमें कांग्रेस से अनिल यादव, ने कहा की इतने बड़े भ्रष्टाचार पर जन प्रतिनिधियों का चूप्पी साधे रखना एक बडे़ भ्रष्टाचार की तरफ इशारा करता है। वही किसान नेता अशोक चौहान ने कहा कि किसानों की मूल आबादी को अतिक्रमण बताकर किसानों को दी गई अतिक्रमणकर्ता की गाली को बिल्कुल भी स्हन नहीं किया जाएगा, वही सुदेश यादव ने कहा की फ्लाईओवर की गुणवत्ता को लेकर सोशल मीडिया के माध्यम से मुहिम शुरू की जाएगी। वही पुरशोत्तम नागर, अनुपम ओबेरॉय,अमित यादव,सोवी यादव,ग्रामीण अध्यक्ष रेशपल अवाना, भरत प्रधान आदि क्षेत्रीय नेताओं व विभिन्न किसान संगठनों ने भी पंचायत को अपना समर्थन दिया जिसमें भारतीय किसान यूनियन क्रांति के प्रदेश अध्यक्ष परविन्दर यादव ने कहा कि इस बार प्राधिकरण के भ्रष्टाचार को डंम्पिग ग्राउंड के आन्दोलन की तर्ज पर दफन किया जाएगा वही भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के जिलाध्यक्ष राजमल ने कहा की प्राधिकरण का ये भ्रष्टाचार बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा इस मौके पर देविन्द्र अवाना,जय यादव,अशौक चौहान,डी पी चौहान,धर्मपाल प्रधान,सत्ते प्रधान,बिरपाल प्रधान,दैविन्द्र गुर्जर, विकास यादव,बब्बु यादव,सोनी मास्टर, हरिओम यादव,रणि खलिफा, हिरालाल,भरत यादव,नरेन्द्र यादव,छात्र नेता अतुल यादव,आदि लौग मौजूद रहे।
