ग्रेटर नोएडा । थाना बीटा टु पुलिस ने गुरुवार रात्रि को मुठभेड़ के उपरांत दो शातिर लुटेरों राहुल उर्फ शाहरूख पुत्र यूनूस निवासी बडा मौहल्ला बिलासपुर थाना दनकौर वर्तमान निवासी भगत सिंह इण्टर कालेज के पास, मदीना मस्जिद हाजी ननका के मकान के पास कस्बा व थाना सूरजपुर गौतमबुद्धनगर, अलाऊद्दीन पुत्र अलीमूद्दीन निवासी इण्टर कालेज के पास मदीना मस्जिद कस्बा व थाना सूरजपुर गौतमबुद्धनगर को चैकिंग के दौरान चूहड़पुर अंडरपास से जीरो प्वाइंट सर्विस रोड पर से गिरफ्तार कर लिया।
जबकि एक अभियुक्त जुबैर पुत्र हकीकत निवासी राशिद कालौनी थाना सूरजपुर गौतमबुद्धनगर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग गया। उपरोक्त दोनों अभियुक्त मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से घायल हो गये। जिनको उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस ने दो मोबाईल फोन लूट के, एक पिस्टल मय दो कारतूस जिन्दा व एक कारतूस खोका, एक तमंचा तीन सौ पन्द्रह बोर मय एक कारतूस जिन्दा व एक कारतूस खोका, लूट की घटनाओं मे प्रयुक्त कार टाटा जेस्ट नंबर यूपी 16 ईटी 6884 और लूट के 7500 रूपये नगद बरामद किए हैं।अभियुक्तगण शातिर किस्म के लूटेरे है।
थाना बीटा टु पुलिस ने गुरुवार रात्रि को मुठभेड़ के उपरांत दो शातिर लुटेरों राहुल उर्फ शाहरूख पुत्र यूनूस निवासी बडा मौहल्ला बिलासपुर थाना दनकौर वर्तमान निवासी भगत सिंह इण्टर कालेज के पास, मदीना मस्जिद हाजी ननका के मकान के पास कस्बा व थाना सूरजपुर गौतमबुद्धनगर, अलाऊद्दीन पुत्र अलीमूद्दीन निवासी इण्टर कालेज के पास मदीना मस्जिद कस्बा व थाना सूरजपुर गौतमबुद्धनगर को चैकिंग के दौरान चूहड़पुर अंडरपास से जीरो प्वाइंट सर्विस रोड पर से गिरफ्तार कर लिया।
जबकि एक अभियुक्त जुबैर पुत्र हकीकत निवासी राशिद कालौनी थाना सूरजपुर गौतमबुद्धनगर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग गया। उपरोक्त दोनों अभियुक्त मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से घायल हो गये।
जिनको उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस ने दो मोबाईल फोन लूट के, एक पिस्टल मय दो कारतूस जिन्दा व एक कारतूस खोका, एक तमंचा तीन सौ पन्द्रह बोर मय एक कारतूस जिन्दा व एक कारतूस खोका, लूट की घटनाओं मे प्रयुक्त कार टाटा जेस्ट नंबर यूपी 16 ईटी 6884 और लूट के 7500 रूपये नगद बरामद किए हैं।अभियुक्तगण शातिर किस्म के लूटेरे है। जिन्होंने ग्रेटर नोएडा एंव नोएडा में विभिन्न स्थानों पर गाड़ी में लिफ्ट देकर लूट की घटनाओं को अंजाम दिया गया है। अभियुक्तगणों के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। ग्रेटर नोएडा जोन का अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे डीसीपी सेन्ट्रल नोएडा (हरीश चन्दर) द्वारा पुलिस टीम को 25000 रूपये का पुरस्कार देने की घोषणा की गयी है।
जिन्होंने ग्रेटर नोएडा एंव नोएडा में विभिन्न स्थानों पर गाड़ी में लिफ्ट देकर लूट की घटनाओं को अंजाम दिया गया है। अभियुक्तगणों के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। ग्रेटर नोएडा जोन का अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे डीसीपी सेन्ट्रल नोएडा (हरीश चन्दर) द्वारा पुलिस टीम को 25000 रूपये का पुरस्कार देने की घोषणा की गयी है।