दादरी- विकासखंड दादरी के गांव खंडेहरा झुमनपुरा स्थित गौशाला में लगातार हो रही गायों की मौत के लिए समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव श्याम सिंह भाटी एडवोकेट ने दादरी विकास खंड के अधिकारी को जिम्मेदार ठहराते हुए उन पर कार्यवाही करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि गौशाला में गायों की हालत बहुत ही दयनीय है। आए दिन इस गौशाला में गायों की मौत हो रही है लेकिन कोई भी जिम्मेदार अधिकारी इस पर ध्यान नहीं दे रहा है इस गौशाला में ना तो गायों के लिए चारे की व्यवस्था है ना पानी व्यवस्था है और ना ही इलाज की व्यवस्था है जिसके चलते अब तक दर्जनों गाय दम तोड़ चुकी है। इस मामले में उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री जिलाधिकारी एवं मुख्य सचिव को ट्वीट करके विकास खंड अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है। श्याम सिंह भाटी का आरोप है कि विकासखंड अधिकारी दादरी द्वारा गौशाला के बजट में हेरा फेरी की जा रही है जो बजट सरकार से मिलता है उसकी बंदरबांट कर ली जाती है इसके चलते गौशाला का संचालन ठीक प्रकार नहीं हो रहा है और लगातार गायों की मौत हो रही है। श्याम सिंह भाटी का कहना है कि यदि जल्द ही दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं होती है तो स्थानीय लोगों के साथ मिलकर ऐसे अधिकारियों के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा।
