भरूच। गुजरात में भरूच ज़िले के झगड़िया क्षेत्र में स्थित रासायनिक पदार्थ उत्पादक एक फ़ैक्टरी में मंगलवार को ज़बरदस्त धमाके और इसके बाद लगी आग में कम से कम दो लोगों की मौत हो गयी, पांच लापता हैं तथा 26 अन्य कामगार घायल हो गए।
यूपीएल – 5 केमिकल फ़ैक्टरी में तड़के लगभग दो बजे हुआ धमाका इतना ज़ोरदार था कि इसकी आवाज़ आसपास के क़रीब 10 किमी इलाक़े में भी सुनी गयी। हालांकि इसमें दो लोगों की मौके पर मौत हो गयी, पांच का अभी तक पता नहीं चल सका है और उनकी भी मौत की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता। इसके अलावा 26 अन्य कामगार घायल हो गए जिनमे से 11 अब भी अस्पताल में भर्ती हैं। मृतकों की पहचान भरूच निवासी वनराज सिंह एस डोडिया और मेहल ए मेहता के रूप में हुयी है।
अग्निशमन विभाग के कर्मी ने बताया कि झगडिया जीआईडीसी में यूपीएल-5 के प्लांट में आज तड़के किसी कारण से अचानक आग लग गयी। सूचना मिलते ही दमकल की 14 गाड़ियों के साथ दमकल कर्मी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आज सुबह आग पर काबू पा लिया।
पुलिस ने बताया कि घायलों को अंकलेश्वर और वडोदरा के अस्पतालों में भेजा गया है। घटना की विस्तृत पड़ताल की जा रही है।
कम्पनी ने बाद में जारी एक बयान में कहा कि इसकी जिस यूनिट 5 में यह दुर्घटना हुई वह गत पांच फरवरी से ही बॉयलर की सालाना निगरानी और जांच के लिए बंद था। घटना के दौरान कोई रासायनिक गैस रिसाव नहीं हुआ। घटना की आंतरिक जांच भी की जाएगी। मृतकों और घायलों को उचित मुआवज़ा दिया जाएगा।
