विशाल इण्डिया–पूनम तिवारी
भीटी, अम्बेडकरनगर । भीटी थाना क्षेत्र के ग्राम सभा रेवली निवासी काशीराम उर्फ सुरेश कुमार पुत्र राजाराम ने भीटी थाना मेलिखित शिकायत पत्र देकर अपने सगी बहन और भाई पर आरोप लगाया है कि उनकी माता का देहांत3/6/2020को हो गया था। लेकिन उस समय पीड़ित अपनी पत्नी और बच्चे के साथ जलंधर मे नौकरी करता था। जो कि लाकडाऊन की वजह से आ नही पाया था।जिसका फायदा उसकी सगी बहन और भाई घर में रखा उसकी पत्नी और उसकी माता और छोटे भाई के पत्नी के गहने दो जोडी पायल चांदी के, कान.का झुमका सोने का, एक अंगूठी ,बाल का काटा चांदी के,मंगलसूत्र ,व चांदी का मीना,6जोडी नाक की कील तथा छोटे भाई अजय कुमार की पत्नी के गहने एक जोडी पायल ,काटा ,मीना 8 जोडी ,हाथ की घडी, कान का झुमका तथ घर के पूराने, नये बर्तन और माता जी के गहने लाकडाऊन का फायदा उठाते हुए चोरी कर लिएऔर माता के देहांत की सूचना भी समय पर नही दिये थे जब प्रार्थी 7/7/2020को आया तब पता चला जब तीनों से अपने सामान की जानकारी प्राप्त करना चाहा तो तीनों लोग मिलकर जान से मारने की धमकी देने लगे । बाद में पीड़ित ने भीटी थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।वही थानाध्यक्ष नारादमुनि सिंह ने बताया की तहरीर मिली है जांच कर उचित कार्यवाही की जायेगी।