18 नवंबर , विशाल इंडिया
गाज़ियाबाद : पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एशिया की सबसे बड़ी कॉलोनी का खिताब अपने पास रखने वाली ‘खोंडा़ कॉलोनी’ दरअसल आपराधिक कृत्यों का गढ़ और अपराधियों की सबसे सुरक्षित शरणस्थली भी मानी जाती है।
इसी आपराधिक नगरी खोंडा़ कॉलोनी के नगर वासियों की लगातार शिकायत पर विशाल इंडिया समाचार पत्र ” ने अपने स्तर पर, क्षेत्र में संचालित कुछ फर्जी क्लीनिक की तह में जाकर देखा और पाया कि- कुछ क्लीनिक में संवैधानिक नियमों को ताक में रखकर, भ्रष्टता की चरम सीमा पार कर, स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार की आढ़ में जनसाधारण के जीवन के साथ घिनौना खेल खेला जा रहा है।
दवाओं का प्रयोग, प्रतिबन्धित शल्य क्रिया, अवैद्य औषधि संग्रह, भ्रूण परीक्षण एवं भ्रूण हत्या, अनैतिक, अनावश्यक एवं अप्राकृतिक शारीरिक परीक्षण के अतिरिक्त स्वास्थ्य एवं निर्माण विभाग और सामिल है।
ऐसा ही एक मामला है खोड़ा के सिंह क्लीनिक का
जीवन के साथ खिलवाड़ करने वाला सिंह क्लीनिक के नाम से खुला गाड़ी कमाई का अड्डा खोडा कॉलोनी आजाद विहार के अंतगर्त झोला छाप चिक्त्सिको की जगह –जगह बाजार सजा रखे हैं । स्वास्थ विभाग के उच्चाधिकारी गहरी नींद से अभी तक तो जागे नही हैं ।इन्हे शायद किसी बड़े हादसे का इंतजार है ।
किन्तु यह तो हमारे देश की नियति में शामिल हो चुका है कि- प्रशासनिक अधिकारी बड़े हादसों के बाद ही सक्रिय होते हैं । गौरतलब है कि सिंह क्लीनिक के फर्जी डॉक्टर को चिक्त्सिक शब्द के मायने भले ही ना पता हौ किन्तु सभी प्रकार की बीमारियों का इलाज सफलता पूर्वक करते हें !
बड़ी बात तो यह है कि- सिंह क्लीनिक में डॉक्टर साहब की पत्नी अनपढ़ व बिना मेडिकल डिप्लोमा के किसी भी प्रकार की बीमारियों का इलाज सफलतापूर्वक देती हैं । और लोगो ने सिंह क्लीनिक के नाम सल्युट का अड्डा खोल रखा है
जबकि बिना मान्यता के यह क्लीनिक चलाया जा रहा हैं और मजे की बात तो यह हैं कि इस फर्जी डॉक्टर की प्रतिदिन की आय लगभग 40हजार से 50हजार के बीच है ।
और आज़- कल तो इसके बल्ले – बल्ले हो रही है , क्योंकि एक छोटी सी क्लीनिक मे मरीजों को बुलाया जाता है और अपने रहने वाले बेड रूम मे भी मरीजों को भर्ती कर लिया जाता है ।
इस सिंह क्लीनिक को “विशाल इंडिया “समाचार पत्र कि टीम ने फर्जी डॉक्टर व फर्जी डाक्टरनी का पूरा जायजा लिया है अब देखना यह की सिंह क्लीनिक नाम के फर्जी डॉक्टर पर कानूनी कार्यवाही कब होती है?
ऐसे ही सिंह क्लीनिक संचालन में प्रशासनिक अनदेखी के विरुद्ध , मे विशाल इंडिया समाचार पत्र द्वारा अपने लीगल एडवाइजर से विभागीय आर0टी0आई0 एवं उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका दायर करने की मांग की जा रही है ताकि इन जीवंन के साथ खिलवाड़ व फर्जी सिंह क्लीनिक एवं पर प्रतिबंध लगाया जा सके तथा जनसाधारण को जीवन से हो रही खिलवाड़ और आर्थिक लूट से बचाया जा सके।