विशाल इण्डिया- रज़ा ज़ैदी
टाण्डा,अम्बेडकरनगर । किसानों के धान की खरीदारी के लिए क्रय केन्द्र खोले गये हैं परन्तु कुछ क्रय केन्द्रों को छोडकर अधिकांश क्र्य केन्द्रों पर क्रय केन्द्र प्रभारी की मनमानी चल रही है जिससे किसानों को एक पखवारे से अधिक समय से लेकर ठण्ड के महीने में अपनी धान की तौल के लिए इन्तजार करना पड़ रहा है |और दूसरी तरफ क्रय केन्द्र प्रभारी दूसरे राइस मिलरों से मिलीभगत के जरिये अपने चहेतों का धान बिना तौल कराये हुए उनके धान की तौल करवा रहें हैं |वहीं किसानों की एक पखवारे से अधिक समय से खडी़ ट्रालियों से चोर धान चुराने मे कामयाब हो रहें हैं |सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक टाण्डा क्षेत्र के धान क्रय केन्द्र आसोपुर के क्रय केन्द्र प्रभारी राजेश सिंह की लापरवाही से सद्दोपुर निवासी तारादेवी पत्नी रणविजय वर्मा की ट्राली एक पखवारे से उक्त क्र्य केन्द्र पर गेट के अन्दर खडी़ थी जिसमें से चोरों ने बीती रात छः बोरी धान गायब कर दिया |सुबह जब रणविजय अपने ट्राली के पास आये तो बोरी कम देखकर दंग रह गयें इधर उधर पता किया मगर कहीं पर कोई सुराग नहीं मिला |पीड़ित किसान रणविजय ने केन्द्र प्रभारी राजेश सिंह से बात किया तो उन्होनें कहा कि तुम्हारी ट्राली की रखवाली हम करने आयें हैं |इस तरह की बात सुनकर किसान वहाँ से चला गया |किसान के ट्राली से छः बोरी धान चोरी के बाबत जब क्रय केन्द्र प्रभारी राजेश सिंह से दूरभाष पर जानकारी प्राप्त करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने बताया कि इसकी हमें कोई जानकारी नही है |इस तरह से केन्द्र प्रभारी राजेश सिंह चोरी की घटना को छुपाते हुए पूरी तरह से धान चोरी की घटना को इन्कार कर रहें हैं |जबकि पीडित किसान ने अपने वीडियो साक्षात्कार में नाम पता तथा केन्द्र तक का उल्लेख किया हैं इस तरह से किसानों का भला कैसे हो सकता है ऐसे केन्द्र प्र्भारी की लापरवाही से क्र्य केन्द्र पर मन्द गति से दिखाने के लिए तौल किया जा रहा हैं जबकि उनके कुछ चहेतोँ और व्यापारियों के धान को सीधे टाण्डा के हँसवर रोड पर स्थित चौहान राइस मिल में धान की तौल केवल धर्मकाँटा की पर्ची लाकर देने से और कमीशन की मोटी रकम लेकरखाते मे भुगतान किया जा रहा है | क्रयकेन्द्र पर यह आँख मिचौली का खेल किसानों के साथ खेला जा रहा है |और किसानों को बेवकूफ बनाकर लाइन मे ट्राली लगाकर नम्बर का इन्तजार करवाया जा रहा है |इस तरह से किसानों के साथ घटिया काम किया जा रहा है |एक तरफ सरकार किसानो की आय दोगुना करने के लिए कटिबद्ध है वहीं दूसरी तरफ ऐसे भ्रष्ट कर्मचारी सरकार को बदनाम करने का काम कर रहें है |