विशाल इण्डिया- रज़ा ज़ैदी
टाण्डा,अम्बेडकरनगर । क्रय केन्द्र प्रभारी की लापरवाही से गेट के अन्दर खडी ट्राली से विगत 6तारीख को लगभग 9बोरी धान चोरों द्वारा चुरा लेने का मामला प्रकाश में आया है |पीडित किसान रणविजय वर्मा तहसील टाण्डा के ग्राम सद्दोपुर का निवासी है |जो धान बेचने के लिए एक पखवारे से अधिक समय से धान लदी ट्राली जिसपर 73 बोरी धान लदा हुआ था | गेट के अन्दर धान से लदी ट्राली से चोरों ने विगत 6तारीख को 9 बोरी धान चुरा लिया |जिसकी मौखिक शिकायत पीडित किसान ने क्रय केन्द्र प्रभारी राजेश सिंह से किया था जिसको उन्होंने दरकिनार करते हुए कोई सख्ती नहीं दिखाई थी |इस सन्दर्भ में जब प्रभारी से बात किया गया था तो उन्होंने धान चोरी की घटना को जानते हुए झूठ बोलते हुए धान चोरी से सीधे तौर पर इन्कार कर दिया था |इस तरह से किसानों की धान से लदी ट्राली से रात में कब कितनी बोरी चोरी हो जाय इसका क्रय प्रभारी पर कोई असर पड़ने वाला नही है|और जिला प्रशासन भी ऐसे प्रभारी के खिलाफ कोई कदम नही उठा रहा है|अपर जिलाधिकारी से दूरभाष पर जानकारी प्राप्त करने पर उनका फोन ही रिसीव नही होता है |ऐसे मेँ भला जनता और किसान की समस्या का निराकरण भला कैसे हो सकता है |और दूसरी तरफ सरकार किसानों की आय दोगुनी करने का दावा कर रही है इस तरह के रवैये से आखिर किसानों का धान क्रय केन्द्रों पर तौल होना और ट्राली से धान की चोरी होने की घटना से किसान की आमदनी कैसे दोगुनी हो सकती है |