विशाल इण्डिया-जावेद सिद्दीकी
अम्बेडकरनगर । कल पास हुए किसान बिल के विरोध में समाजवादी पार्टी ने एक जोरदार रैली बसखारी बाजार में पूर्व एमएलसी अजय कुमार उर्फ विशाल वर्मा व अहमद हुसैन उर्फ जंग बहादुर खान के नेतृत्व में निकाली गई । सरकार विरोधी नारों के साथ समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता बसखारी बाजार में जोरदार नारे लगाते हुए नजर आए। जिनमें क्या-क्या अपना जख्म दिखाएं यूरिया खोजें ,कि सांढ़ रखाये जैसे कई नारे लगाते हुए पश्चिमी चौराहा होते हुए टांडा रोड की तरफ निकल गए जहां से गाड़ियों में सवार होकर सैकड़ों समाजवादी कार्यकर्ता टांडा की तरफ रवाना हो गये। यह समाजवादी कार्यकर्ता टांडा तहसील परिसर में केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ ज्ञापन सौंपकर अपनी मांग रखेंगे जुलूस में मुख्य रूप से पूर्व एमएलसी अजय कुमार वर्मा उर्फ विशाल वर्मा अहमद हुसैन उर्फ जंग बहादुर खान, डॉक्टर आत्माराम वर्मा ,राजेश रतन उर्फ मिंटू यादव,प्रमोद चौरसिया, दिनेश वर्मा, संतोष यादव ,रविंद्र वर्मा ,मोहम्मद मेराज, नदीम खान, इमरान खान ,शिव बदन यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे