विशाल इण्डिया- दिलशाद अब्बास
अम्बेडकरनगर। टाण्डा तहसील क्षेत्र के दहियावर गांव मे आगामी 23 अक्तूबर शुक्रवार को होने वाला 64 साला ऐतिहासिक जुलूस-ए अमारी इस साल कोविड-19 कोरोना की वजह से अगले वर्ष तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। अंजुमन अब्बासिया रजि० दहियावर के व्यवस्थापक ने बताया कि 1957 से लगातार होने वाला ये तारीखी जुलूस इस साल कोरोना वायरस की वजह से नहीं किया जा सकता है । क्योंकि इस तारीखी जुलूस मे देश की नाम चीन अंजुमनें व धर्मगुरुओं को बुलवा कर मोहम्मद साहब के नवासे और उनके तमाम सहयोगियों जिनको कर्बला में यज़ीदयों ने शहीद कर दिया था की याद में नोहा और मातम किया जाता था । हजारों की संख्या मे इस जुलूस मे अक़ीदतमंदो के आने जाने का जमावड़ा लगा रहता था । इस वर्ष कोविड-19 के प्रकोप से व शासन के द्वारा जारी दिशा निर्देश के अनुसार संक्रमण से बचने के लिए कार्यक्रम करना सम्भव नही है । साथ ही साथ हमारे वरिष्ठ धर्मगुरुवो सैय्यद अली सिस्तानी व खामनेई का भी शासन द्वार जारी निर्देशों का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया गया है । जिसके कारण इस तारीखी जुलूसे अमारी को इस साल स्थगित किया जा रहा है। लेहाज़ा अगले साल 2021 मे ये तारीखी जुलूसे अमारी अपनी उसी शानो शौकत के साथ निकाला जाएगा।