उत्तराखंड: वैश्विक महामारी कोरोना,लगातार अपना क्रूर रूप दिखा रहा है वर्तमान मे भारत इस महामारी से सबसे अधिक प्रभावित हैं ,कहीं पूर्ण लॉकडाउन तो कहीं कोरोना कर्फ्यू लगें हैं,इसको ध्यान मे रखते हुए तथा कोरोना रोकथाम के लिए ,अखिल भारतीय लोक साहित्यिक मंच उत्तराखंड के आयोजक मंडल ने, इस वर्ष होने वाले वार्षिक साहित्य सम्मेलन,को स्थिति सामान्य होने तक स्थगित कर दिया है,मंच के संस्थापक नरेश मेहता जी ने लोगो को घर मे रहने एवं कोरोना गाइड लाइन के पालन की अपील की।।
बताते चलें की अखिल भारतीय लोक साहित्यिक मंच उत्तराखंड,,,अभालोकसाम,,
प्रतिवर्ष ,30 मई को वार्षिक साहित्य सम्मेलन अथवा वार्षिक अधिवेशन कर, देशभर से लोक साहित्य के क्षेत्र मे कार्य कर रहे साहित्यकारों, गीतकारों ,कलाकारों को, सम्मानित करता है,इस वर्ष भी लोक साहित्यकारों के नाम, ,लोक साहित्य रत्न ,, के लिए घोषित हो चुके हैं, स्थिति सामान्य होते ही कार्यक्रम को विधिवत कर सभी नामित, साहित्यकारों, गीतकारों, कलाकारों को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।।
तब तक अपने घरों मे सुरक्षित रहें अपने और अपनो का ख्याल रखें,।
घबराएं नही हिम्मत से कोरोना का सामना करें।।
निवेदक आयोजक मंडल
अभालोकसाम उत्तराखंड