नयी दिल्ली : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बुधवार को तीन राज्यों केरल, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश की यात्रा पर जा रहे रहे हैं।
राष्ट्रपति सचिवालय की ओर से दी गयी जानकारी में कहा गया है कि श्री कोविंद 29 मई को राजधानी दिल्ली लौट आयेंगे।
राष्ट्रपति गुरूवार को केरल के तिरूवनंतपुरम में विधानसभा द्वारा आयोजित राष्ट्रीय महिला विधायक सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे।
शुक्रवार को वह महाराष्ट्र के पुणे में आयोजित श्रीमती लक्ष्मीबाई दगडूसेठ हलवाई दत्त मंदिर न्यास के 125 वर्ष पूरे होने के मौके पर आयोजित समारोह में शामिल होंगे।
राष्ट्रपति शनिवार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आरोग्य भारती द्वारा आयोजित ‘‘एक राष्ट्र एक स्वास्थ्य प्रणाली समय की जरूरत ” पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।
श्री कोविंद रविवार को उज्जैन में 59 वें अखिल भारतीय आयुर्वेद महासम्मेलन का उद्घाटन करेंगे।
