विशाल इण्डिया-रज़ा ज़ैदी
अम्बेडकरनगर । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के दिशा निर्देश पर प्रत्येक जनपद मे किसान चौपाल के माध्यम से जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है | प्राप्त जानकारी के मुताबिक तहसील टाण्डा के ग्राम पंचायत हिथूरी दाऊदपुर में समाजवादी किसान चौपाल का कार्यक्रम आयोजित हुआ | जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व एम०एल०सी० विशाल वर्मा ने उपस्थित सैकडों ग्रामीण किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि केन्द्र और राज्य दोनों सरकारें किसान विरोधी है |केन्द्र सरकार ने जो बिल पास किया है उससे किसानों की दोगुना आमदनी नही हो सकती है |समाजवादी सरकार ने किसानों की आय में वृद्धि के लिए हरसम्भव प्रयास किया है|जो सरकार किसानों का भला न कर सके जनता को चाहिए कि वे ऐसी सरकार को बदल दें जिससे लोगों को अपनी करनी का फल दिखाई दे सके |किसान चौपाल में पूर्व शिक्षक रामलौट वर्मा ,रामनयन वर्मा,अच्छेलाल वर्मा,बृजेन्द्र वर्मा,सन्दीप वर्मा,(मोनू वर्मा),उमेश वर्मा, सप्पू वर्मा,जुम्मन वर्मा,हरगोविन्द वर्मा,होरीलाल ,रामजग,रघुनाथ,दिग्विजय वर्मा,दिनेश वर्मा,बलराम एडवोकेट,अनिरुद्ध वर्मा,कृष्णमोहन तिवारी ,गुड्डूपाल,घनश्याम यादव ,रजा जैदी ,हिमायतुल्लाह खान ,नसीम खान ,आदि सैकडों ग्रामीण उपस्थित रहे |