05 नवंबर 2018 (विशाल इंडिया) : बता दें कि मल्लिकार्जुन ने बीजेपी पर देश में तानाशाही थोपने और हिटलर के कदमों पर चलने का आरोप लगाया था। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भाजपा कि तरफ से अपना जवाब दिया है ।
आपको बता दें कि – लोकसभा में कॉंग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खडगे द्वारा प्रधानमंत्री मोदी की तुलना जर्मनी के क्रूर तानाशाह एडोल्फ हिटलर से किए जाने पर भाजपा की तरफ से पलटवार में कहा कि- “ मैं स्तब्ध हूँ कि काँग्रेस के वरिष्ठ नेता खडगे जी मोदी जी की तुलना हिटलर से कैसे की.. मैं उन्हे बताना चाहूँगा की वह (पूर्व प्रधानमंत्री )इन्दिरा गांधी जी थी,जिन्होनें हिटलर की तरह देश में शासन किया था … आप वही खडगे जी हैं ,जो परिवार की अनुमति के बिना एक इंच भी नहीं सरक सकते ”
आपको बता दें कि- पीएम मोदी पर खड़गे ने यह तंग कसते हुये कहा था कि- ‘बीजेपी देश में तानाशाही लाना चाह रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत के साथ वही करना चाहते हैं जो एडोल्फ हिटलर ने जर्मनी के साथ किया था। संविधान खतरे में है और हमें इसे तबाह करने की बीजेपी की कोशिश से लड़ने की जरूरत है।’
तीन राज्यों में चुनाव को देखकर कांग्रेस लगातार बीजेपी पर हमलावर है। कांग्रेस के आरोपों के बीच सोमवार को केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने अपनी पार्टी की तरफ से मोर्चा संभाला। प्रसाद ने राहुल गांधी की मंदिर यात्रा से लेकर खड़गे और थरूर के पीएम पर दिए बयानों के लिए कांग्रेस अध्यक्ष को जमकर सुनाया जा चुका है ।