ग्रेटर नोएडा : थाना सूरजपुर पुलिस और एसओजी की टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए सोमवार को कुख्यात अपराधी सुन्दर भाटी के भाई सहदेव भाटी पुत्र हुकम सिंह निवासी ग्राम घंघौला थाना कासना जनपद गौतमबुद्धनगर वर्तमान निवास- मकान नंबर ए9/3 गली नंबर 4 पटपडगंज शश गार्डन मयूर विहार 1 थाना मयूर विहार फेस 1 दिल्ली को ग्राम घंघौला थाना कासना गौतमबुद्धनगर मे दबिश देने के पश्चात पीछा करके उसको उपरोक्त वर्तमान पते से गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त सहदेव भाटी थाना सुरजपुर पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 437/20 धारा 386, 506 भादवि मे प्रकाश मे है। जिसने योजना बनाकर पीड़ित व वादी मुकदमाती सम्बन्धित मुकदमा अपराध संख्या 437/20 से आर्थिक लाभ कमाने के उद्देश्य से 45 लाख रुपये की रंगदारी मंगवायी थी। अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है। अभियुक्त पर विभिन्न थानों लगभग डेढ दर्जन मुकदमे दर्ज है।जिसके विरूद्ध पुलिस ने आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।
