यूपी के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा से मिलने के लिए सर्किट हाउस पहुंचे किसानों को पुलिस प्रशासन ने गेट पर ही रोक दिया।
किसान नेता श्याम सिंह चाहर व सोमवीर यादव के साथ दर्जनों किसान धरने पर बैठ गए। फिर किसानों को सदर पुलिस ने थाना सदर में रखा बंद।
पुलिस किसानों को हिरासत में लेकर थाना सदर में गाड़ियों में बिठा के ले आए।
किसानों ने नारेबाजी की किसानों की हिरासत की खबर जब किसानों को भनक लगी तो सैकड़ों की संख्या में किसान सर्किट हाउस पहुंचे गये।
जिला प्रशासन किसानों को आता देख बैकफुट पर आया आ गया।
किसान नेता श्याम सिंह चाहर को फोन कर सीओ एल आई यू के पी सिंह, एसपी सिटी ने फोन पर बात की किसान नेता ने साफ कहा या तो हमें जेल भेजो या डिप्टी सीएम से मिलाना होगा। हम जेल जाने के लिए तैयार हैं।
फैसला किसानों ने अधिकारियों के ऊपर छोड़ दिया। फिर किसान नेता के पास में एसएसपी का फोन आया कि किसानों के प्रतिनिधिमंडल को सीएम से मिलाया जाएगा।
किसानों को सदर थाने से पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन अपने साथ में ले जाकर डिप्टी सीएम दिनेश कुमार को ज्ञापन दिलवाया।
किसान नेता सोमवीर यादव ने मुख्यमंत्री महोदय को अवगत कराते हुए कहा कि इनर रिंग रोड घोटाले में फंसे दोषियों अधिकारी, कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।अधिकारियों ने इनर रिंग रोड लैंड पार्सल इंटरचेंज में अरबों रुपए का घोटाला कर दिया गया।
जांच में कई अधिकारी और कर्मचारी दोषी पाए गए हैं उन्हें क्यों बचाया जा रहा है।
यह बात किसानों के प्रतिनिधिमंडल किसान नेता श्याम सिंह चाहर, सोमवीर यादव, मनोज शर्मा, कल्लू सिंह ने सीएम के आगे अपने मांग पत्र को दोहराया और मांग की कि आपके आदेश को 2 वर्ष हो गए परंतु दोषियों को बचाया जा रहा है।
उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा रही है।
उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 15 दिन में शासन को रिपोर्ट उपलब्ध कराने के मंडलायुक्त निर्देश को दिए।
दर्जनों की संख्या में किसान थाना सदर में पुलिस हिरासत में रहे।
किसानों को सर्किट हाउस से सुबह 9:00 बजे हिरासत में लिया गया थाना सदर और थाना रकाबगंज की पुलिस ने दोपहर 1:00 बजे हिरासत से रिहा कर दिया।
और दर्जनों की संख्या में किसान सर्किट हाउस के गेट पर जमे रहे।
प्रदीप शर्मा,अशोक कुमार, लाखनसिंह,दिसंबर सिंह, दाताराम,पप्पूसिंह, विजय कुमार, बासुदेव, लक्ष्मीनारायण, राकेश कुशवाह, कुशलपाल सिंह चाहर,रामगोपाल,मुकेश पाठक, विनोद शुक्ला, सतपाल रावत,मनोज शर्मा, देवीसिंह,कन्हैयालाल,वीरेंद्रसिंह, मनीषकुमार, सतपाल चाहर,मेहताबसिंह चाहर, ऐदलसिंह सहित सैकड़ों किसान सर्किट हाउस के गेट पर और थाना सदर में रहे किसान नेताओं ने हार नहीं मानी वह अपनी बात को मनवाने से नही हटे।
प्रेषक
श्याम सिंह चाहर
किसान नेता आगरा