रांची : झारखंड के वित्त एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने राज्य के किसानों और भू-रयैतों को उनकी जमीन पर किसी तरह की आंच नहीं आने देने का भरोसा देते हुए सोमवार को कहा कि अन्नदाता के उपज को सरकार उचित मूल्य पर खरीदने के लिए पूरी तरह तैयार है।
श्री उरांव ने आज लोहरदगा में टाना भगत विकास प्राधिकार, ग्रामीण विकास, कृषि और भूमि संरक्ष्ण विभाग द्वारा आयोजित परिसंपत्ति वितरण समारोह कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि खेती अच्छी हो, इसके लिए पानी, खाद, बीज और कीटनाशक की जरुरत होती है। किसान को पानी, बीज और खाद के साथ कीटनाशक की व्यवस्था भी पहले से ही कर रखनी पड़ती है, क्योंकि फसल को बीमारियों-कीटाणुओं से बचाव के लिए समय पर कीटनाशक का उपयोग करना पड़ता है।
वित्त मंत्री ने कहा कि फसल तैयार हो जाने के बाद बाजार की जरूरत होती है। राज्य सरकार किसानों को बाजार उपलब्ध कराने के लिए तैयार है। किसान अपने धान को लैम्पस और पैक्स के माध्यम से सरकार को बेच सकते हैं, इसके एवज में उन्हें प्रति क्विंटल 2050 रुपये उपलब्ध कराये जाएंगे।