औरैया: उत्तर प्रदेश के औरैया शहर में जिला न्यायालय के पास किशोर न्याय बोर्ड की स्थापना की मांग को लेकर अधिवक्ताओं ने शनिवार को कार्य से विरत होकर न्यायालय के मुख्य गेट पर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की।
जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सतीश राजपूत ने कहा कि ककोर में स्थापित किशोर न्याय बोर्ड से वादकारियों को लगातार हो रही दिक्कतों के कारण अधिवक्ताओं में भारी नाराजगी है। औरैया शहर में जिला न्यायालय के पास किशोर न्यायालय को स्थापित करने को लेकर जिला बार एसोसिएशन ने जिलाधिकारी को कई बार मांग पत्र सौंपा, फिर भी अभी तक उक्त न्यायालय को औरैया में स्थापित न किया जाना चिंताजनक है।
महामंत्री प्रदीप कुमार तिवारी ने कहा कि किशोर न्याय बोर्ड को ककोर में स्थापित करना कत्तई प्रासंगिक नहीं हैं। अन्य सभी अदालतें औरैया में स्थापित हैं जबकि किशोर न्याय बोर्ड को ककोर में स्थापित कर दिया गया है। इससे वादकारियों और अधिवक्ताओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
बरिष्ठ अधिवक्ता और उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत, पूर्व अध्यक्ष अशोक अवस्थी और बरिष्ठ अधिवक्ता देवेंद्र त्रिपाठी ने कहा कि कई बार एक ही तिथि व समय पर अलग अलग न्यायालयों और किशोर न्याय बोर्ड में तारीखें पड़ जाने से जिला न्यायालय से 12 किलोमीटर दूर ककोर जाने में अधिवक्ताओं को भारी दिक्कत होती है। ऐसी स्थिति में वादकारियों का हित प्रभावित होता है।
