विशाल इण्डिया- जावेद सिद्दीकी
बसखारी, अम्बेडकरनगर । बसखारी थाना क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान एवं अपर पुलिस अधीक्षक अवनीश कुमार मिश्र एवं क्षेत्राधिकारी कृष्ण कुमार शुक्ला के निर्देशन में थानाध्यक्ष बसखारी श्रीनिवास पांडे के नेतृत्व में 31 दिसंबर को चलाए गए सघन चेकिंग अभियान के दौरान किछौछा चौकी इंचार्ज चंद्रभान यादव की टीम ने डोडो तिराहे से सहारा हॉस्पिटल मार्ग पर एक अभियुक्त को अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।प्राप्त जानकारी के अनुसार किछौछा चौकी इंचार्ज चंद्रभान यादव अपने हमराही अजय सागर, शिवाकांत, रामकुमार यादव के साथ अपराध पर नियंत्रण के लिए गश्त पर थे। कि इसी दौरान एक अभियुक्त पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे दौड़ाकर पकड़ने पर उसकी जामा तलाशी लेने पर उसके पास से एक आदद 315 बोर का तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ।जिस ने पूछताछ के दौरान अपना नाम आफताब आलम पुत्र मोहम्मद जफर निवासी दरगाह रसूलपुर बताया। जिसके खिलाफ एस आई चंद्रभान यादव की तहरीर पर आर्म्स एक्ट की धारा के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया।इस संदर्भ में थानाध्यक्ष बसखारी श्रीनिवास पांडे ने बताया कि अभियुक्त के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया।