ग्रेटर नोएडा : थाना कासना पुलिस ने सोमवार को दो वांछित अभियुक्तों राजेन्द्र शर्मा उर्फ लल्लू पुत्र राधेश्याम निवासी ग्राम खुशीयाल टोला थाना पटहरवा जिला कुशीनगर बर्तमान पता झुग्गी साइट 5 कासना थाना कासना गौतमबुद्धनगर, दीपू पुत्र सुरेन्द्र चौधरी निवासी 284 A- श्रमिक कुंज सैक्टर 110 थाना फेस टु गौतमबुद्धनगर को कासना बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार कर लिया।
उपरोक्त अभियुक्त थाना कासना पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 219/2020 धारा 452, 323, 504, 506 भादवि के तहत वांछित चल रहे थे।जिनके विरुद्ध पुलिस ने आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।