जय जवान जय किसान जब तक सूरज चांद रहेगा धरती पर तेरा नाम रहेगा जय जवान जय किसान जय बाबा टिकैत जय भारतीय किसान यूनियन (अ)। आज हमारे किसान भाइयों को पूरे 6 माह गाजीपुर बॉर्डर व अन्य बॉर्डर पर बैठे हुए हो गए हैं सिर्फ एक ही नारा है बिल वापसी नहीं को घर वापस नहीं लेकिन सरकार कुछ नहीं सुन रही हैं । इसलिए आप सब से अनुरोध है कि बॉर्डर पे ना जाकर अपने घर से ही अपने किसान भाइयों का समर्थन करें । सोशल मीडिया के थ्रू फेसबुक, व्हाट्सएप, टि्वटर , इंस्टा सब पर ब्लैक डे का स्टेटस लगाएं , स्टोरी डालें और पोस्ट डालें । अपने घर पर काले झंडे लगाकर किसानों को समर्थन करें ।
जय जवान जय किसान जय जवान जय किसान यही हमारा नारा है ।
धन्यवाद।
कपिल नागर
कॉमनवेल्थ कराटे प्लेयर
