ग्रेटर नॉएडा : बीती रात ग्रेटर नॉएडा पुलिस ने दिन पहले हुए दादरी में अर्तिका कार लूटने वाले बदमाश को एनकाउंटर कर आखिर पकड़ लिया. पहले से ही किसी मुखबिर की सूचना पर युवन चौराहे पर चल रहे सघन चेकिंग के दौरान दौरान दूर से आती गाड़ी को मॉडल से पहचान लिया , पुलिस चेकिंग देखते ही बदमाशों गाड़ी की रफ़्तार बढ़ा ली, जिसके बाद पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए गाड़ी को पकड़ने के लिए फायरिंग की जिसमें एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया जिससे बाकी के दो बदमाश भी पुलिस के हाथ लग गए पुलिस ने घेराबंदी की , घेरा बंदी देख बदमाशों ने फायरिंग षुरूक कर दी बदले में पुलिस ने भी फायरिंग की जिसके बाद एक बदमाश पैर में गोली लगने के कारण घायल हो गया , एक बदमाश पकड़ा गया जबकि दूसरा बदमाश बहगने में सफल रहा .
