जम्मू: जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में शुक्रवार को कटरा से जम्मू जा रही एक यात्री बस में आग लगने से दो यात्रियों की मौत हो गयी और अन्य 18 घायल हो गए।
पुलिस ने कहा कि कटरा से जम्मू जा रही एक बस में अचानक से आग लग गई। उन्होंने बताया कि इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी जबकि घायलों को कटरा के नारायण अस्पताल में भर्ती कराया गया।