औरैया: उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के बिधूना क्षेत्र में बहन के यहां शादी समारोह में शामिल होने के बाद घर वापस आ रहे युवक की बाइक में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे युवक की मौके पर हो गयी जबकि साथी गंभीर रूप से घायल हो गया है।
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि कस्बा बिधूना के मोहल्ला तिलकनगर निवासी इदरीश (38) चंदरपुर तिराहे पर किराना की दुकान किए था। वह मंगलवार की शाम को इन्दपामऊ निवासी जुबैद को साथ लेकर मोटरसाइकिल से अपनी बहन की ससुराल मैनपुरी शादी समारोह में शामिल होने गया था। जहां से वह रात्रि करीब 2 बजे घर वापस आ रहा था। वह बिधूना ऐरवाकटरा मार्ग पर साहसपुर मोड़ के समीप पहुंचा ही था कि तभी अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी।
पुलिस ने दोनों घायल युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिधूना पहुंचाया जहां पर चिकित्सकों ने इदरीश को मृत घोषित कर दिया। जबकि प्राथमिक उपचार के बाद जुबैद को रिम्स सैंफई के लिए रेफर कर दिया।
