16 नवंबर ,विशाल इंडिया
संत कबीर नगर : हर साल नवंबर माह को यातायात माह के रूप में मनाया जाता है । यातायात माह के मौके पर यातायात नियमो के बारें में लोगो को जागरूक किया जाता है । इस वर्ष जिले में पुलिस अधीक्षक श्री आकाश तोमर ने क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद श्री रमेश कुमार के साथ हीरालाल इण्टर कालेज खलीलाबाद में स्कूल के एनसीसी कैडेट्स को यातायात नियमों की जानकारी देते हुये कैडेट्स को यातायात नियमों का पालन करने के लिए शपथ भी ग्रहण करवाई।
इस मौके पर यातायात विभाग के टीएसआई श्री राजेन्द्र यादव , एचसीपी अनिल शर्मा के साथ एंटी रोमियो टीम के सदस्य भी उपस्थित रहें ।
इसके अलावा शहर के माहुली थाना क्षेत्र के राम दुलारी बालिका इंटर कॉलेज भोगीपुर में थानाध्यक्ष श्री करुणाकर पाण्डेय ने स्कूल के बच्चो के साथ साथ स्कूल के प्रबन्धक व विद्यालय के कर्मचारियो को भी यातायात नियमों की जानकारी दीं ।
इस अवसर पर यातायात जरुकता रैली का भी आयोजन किया गया ।
इस रैली में उ0नि0 श्री मोतीचन्द ,उ0नि0 राजेन्द्र यादव ,व उ0नि0 जितेन्द्र कुमार के साथ पुलिस बल भी इस अवसर पर टीएसआई श्री राजेन्द्र यादव ,एचसीपी अनिल शर्मा, एचसीपी जगदम्बा गुप्ता सहित विद्यालय के समस्त अध्यापक / कर्मचारीगण उपस्थित थे ।