ग्रेटर नॉएडा, विशाल इंडिया (वक़ार अहमद)। आज शनिवार को थाना जारचा पुलिस ने एक वारंटी को गिरफ्तार किया है जिसकी पहचान दानिश पुत्र जफर अब्बास निवासी छोलस थाना के रूप मे हुई है वही चेकिंग के दौरान एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है पकड़े गए शराब तस्कर की पहचान रिंकू पुत्र चंद्रवीर निवासी ग्राम छोलस की मढैया थाना जारचा के रूप मे हुई है जिसके कब्जे से एक अवैध शराब की पेटी बरामद हुई है दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।