शहडोल: मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के जैसिंघनगर थाना क्षेत्र के कोटगढ़ गाँव में एक महिला को हाथियों के दल ने उसके घर में घुसकर कुचल कर मार दिया है।
पुलिस एंव वन विभाग सूत्रों ने आज बताया कि जिले के काेटगढ़ निवासी द्रोपदी सिंह कल रात अपने घर में सो रही थी, तभी रात 12 से 1 बजे के बीच 9 हाथियों का दल गांव पहुंचा। इस दल ने बगीचा और मकान तोडने के साथ द्रोपदी को भी कुचल दिया। इसके बाद परिजन और स्थानीय ग्रामीण उसे लेकर जैसिंघनगर केे अस्पताल ले गए। जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वन विभाग सूत्रों के अनुसार हाथियों का वहीं दल बांधवगढ़ से वापस आया है, जिसने इसी क्षेत्र में 5 ग्रामीणों को मार दिया था।
