पूनम तिवारी-विशाल इण्डिया
*बार एसोसिएशन भीटी एवं राजस्व विभाग ने धूमधाम से मनाया 74 वां गणतंत्र स्वतंत्रता दिवस*
भीटी,अम्बेडकरनगर । आज 74 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उप जिलाधिकारी भीटी अनिल कुमार सिंह द्वारा भीटी तहसील परिसर में ध्वजारोहण किया गया। इसके उपरांत तहसील सभागार में गोष्ठी का आयोजन करने के साथ-साथ स्वतंत्रता संग्राम सेनानीयों के बलिदान एवं उनके त्याग को याद किया गया। और उप जिलाधिकारी भीटी ने भारतीय संविधान के कर्तव्यों के निर्वाहन का संदेश दिया। उक्त के क्रम में तहसील प्रांगण में वृक्षारोपण करके पर्यावरण रक्षा के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर तहसीलदार भीटी गौरव सिंह नायब तहसीलदार भीटी जनार्दन मौर्य बार एसोसिएशन अध्यक्ष सत्य प्रकाश शुक्ला लेखपाल संघ के जिला अध्यक्ष रामचरन दूबे तहसील अध्यक्ष मोहम्मद सलीम तहसील के समस्त अधिवक्ता गण भीटी तहसील के राजस्व कर्मी उपस्थित रहे।