विशाल इंडिया संवाददाता
22 नवंबर /नोएडा/ उत्तर प्रदेशराज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बिमला बाथम ने महिला उत्पीडऩ की रोकथाम व पीडि़त महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाने के उद्देश्य से कलैक्ट्रेट के सभागार में जनसुनवाई व समीक्षा बैठक करते हुये सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये कहा कि महिलाओं पर हो रहे उत्पीडऩ को रोकने के लिए उनके द्वारा विशेष प्रयास किये जायें। और महिला उत्पीडऩ करने वालों के विरूद्ध कठोरत कानूनी कार्यवाही की जाये, ताकि किसी भी महिला का उत्पीडऩ न हो सकें। इस अवसर पर अध्यक्ष के द्वारा पीडि़त महिलाओं की सुनवाई की गयी। और मौके पर उपस्थित सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश देते हुये कहा कि महिला उत्पीडऩ के जो प्रकरण आपके कार्यालय में लम्बित है उन प्रकरण में तत्काल सुनवाई करते हुये उनको निस्तारण करने की कार्यवाही की जायें। और महिला उत्पीडऩ करने के वालों के विरूद्ध कठोरतम कानूनी कार्यवाही अमल में लायी जायें। ताकि महिला उत्पीडऩ पर रोक लगायी जा सकें और पीडि़त महिलाओं को न्याय मिल सकें। विगत दिवस माननीय अध्यक्ष के द्वारा सेक्टर 62 मे पीपीपी मॉडल पर संचालित वर्किंग वूमेन हास्टल का औचक निरीक्षक किया गया, निरीक्षण के दौरान वहॉ पर आवासित महिलाओं से वार्ता करते हुये होस्टल की सुरक्षा, सफाई, भोजन व चिकित्सा के सम्बन्ध मे जानकारी ली और आवासित महिलाओं के द्वारा संतोष जनक उत्तर दिया गया। उन्होंने संस्था के प्रभारी को निर्देश देते हुये कहा कि सफाई व्यवस्था में सुधार लाया जाये। और रिसेप्सन पर योग्य अनुभवी महिला को रखा जाये। जिससे आने वाले आगन्तुको को सम्पूर्ण विवरण प्राप्त हो सकें। इस महत्वूपर्ण समीक्षा बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन दिवाकर सिंह, एसपी ग्रामीण विनीत जायसवाल, अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट पी एल मौर्य, जिला प्रोबेशन अधिकारी अतुल कुमार सोनी, महिला थानाध्यक्ष तथा अन्य सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों के द्वारा भाग लिया गया।