तेहरान : ईरान के दक्षिणी होर्मोज़गन प्रांत में चरक बंदरगाह के पास के क्षेत्रों में शनिवार को भूकंप के मध्यम झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.6 मापी गयी।
राज्य टीवी की रिपोर्ट के अनुसार स्थानीय समयानुसार सुबह आठ बजकर सात मिनट पर आये इस भूकंप का केन्द्र चरक बंदरगाह से 23 किलोमीटर और किस द्वीप से 25 किलोमीटर की दूरी पर तथा सतह से 22 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था।
भूकंप से अभी तक किसी तरह के जान माल के नुकसान की कोई रिपोर्ट नही है।
