विशाल इण्डिया- जावेद सिद्दीकी
बसखारी, अम्बेडकरनगर । विकासखंड बसखारी के ग्राम पंचायत हरैया में किसान दिवस सह जैव उर्वरक अभियान कार्यक्रम के तहत इफको बाजार हरैया बसखारी केंद्र पर किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। क्षेत्राधिकारी विवेक त्रिवेदी की अध्यक्षता तथा कृषि विज्ञान केंद्र पाती के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ प्रदीप कुमार,कृषि रक्षा इकाई विजेंद्र यादव की उपस्थिति में गोष्ठी के दौरान किसानों को रासायनिक उर्वरक के स्थान पर जैविक उर्वरक के उपयोग तथा उसके लाभ के बारे में किसानों को बताया गया।क्षेत्राधिकारी विवेक त्रिवेदी ने नैनो उर्वरक के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि एक लीटर पानी में 4 मिलीलीटर नैनो ऊर्वक मिलाकर गेहूं की प्रथम सिंचाई के उपरांत छिड़काव करने की सलाह दी।जिससे रसायनिक उर्वरक का कम प्रयोग किसानों को करना पड़ेगा। वहीं कृषि वैज्ञानिक डॉ प्रदीप कुमार द्वारा फसल अवशेष को सडाने के लिए डी कंपोजर को 200 लीटर पानी में मिलाकर 15 दिन रखने के बाद फसल पर छिड़काव करने के बारे में बताया।इफको एमसी से अजीत सिंह द्वारा किसानों को फसल सुरक्षा संबंधी एवं फसल उत्पादकता बढ़ाने हेतु हयूमाव्स, सागरिका,एसिटोवैक्टर,राइजोबियम कल्चर का प्रयोग करने की सलाह दी गई। वही डॉक्टर विजेंद्र यादव ने गेहूं की फसल में खरपतवार नियंत्रण हेतु काकोरी 160 ग्राम/ एकड सकरी पत्ती, मकोटी 8 ग्राम प्रति एकड़ चौड़ी पत्ती के खरपतवार नियंत्रण हेतु किसानों को छिड़काव करने की सलाह दी। इस दौरान इफको बाजार विक्रय अधिकारी संजय सिंह यादव के साथ क्षेत्र के संभ्रांत किसान गण मौजूद रहे।